मुंबई, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| आगामी फिल्म 'रॉक ऑन-2' का एंथम सॉन्ग 19 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। सोशल मीडिया व अन्य डिजीटल प्लेटफॉर्म पर इसके रिलीज होने की चर्चा है।
फिल्म का शीर्षक गीत रिलीज होने के साथ ही नंबर वन बन गया और माना जा रहा है कि इसी तरह एंथम सॉन्ग भी हिट साबित होगा।
'रॉक ऑन-2' के गीतों ने इसके पहले भाग की याद ताजा कर दी, जो सुपरहिट थी। गानों में वही बात है लेकिन इस बार ताजगी और गीत-संगीत थोड़ा अलग है।
सूत्रों की मानें तो यह एंथम सॉन्ग बॉम्बे के उन जगहों को समर्पित है, जो कभी नहीं सोती। इस गाने में मुंबई के उन सभी ऐतिहासिक और सुप्रसिद्ध स्थानों को दिखाया गया है, जो इसकी पहचान है।
इस गीत में विक्टोरिया टर्मिनस स्टेशन, प्रसिद्ध बस स्टैंड, एयर इंडिया का ऑफिस और म्यूनिसिपल कार्पोरेशन के कार्यालय इत्यादि दिखाए गए हैं।फिल्म के प्रवक्ता ने बताया कि 'रॉक ऑन-2' का एंथम एक विशेष गीत है, जो मुंबई के प्रसिद्ध स्थलों को समर्पित है।
--आईएएनएस
|
Comments: