वाशिंगटन, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी ऑर्बिटल एटीके ने इसके छठे रिसप्लाई (पुनरापूर्ति) मिशन को एक उन्नत एंटेयर्स का इस्तेमाल कर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन से संबद्ध करने के लिए रॉकेट लांच किया है।
दो चरणों में बिजली वोल्टेज बढ़ाने वाले नए इंजनों की मदद से रूस से सिग्नस कार्गोशीप को ले जा रहे इस रॉकेट को सोमवार सुबह 7.45 पर वर्जीनिया स्थित वालोप्स फ्लाइट फैसिलिटी के जरिए लांच किया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नासा के वाणिज्यिक सेवाओं को जोड़ने के अनुबंध के तहत सिग्नस आईएसएस के विज्ञान प्रयोग के लिए 24,00 किलो वजनी माल की आपूर्ति करेगा।
सिग्नस अनुसंधान के लिए एक नया स्टेशन भी लेकर गया है, जो आईएसएस से संबंधित गति की सटीक नियंत्रण की जानकारी देगा।सबसे बड़े प्रयोगों में से एक सैफायर द्वितीय है जो अंतरिक्ष में आग की लपटें बढ़ने के बारे में अध्ययन कर रहा है।
मौजूदगी के दौरान रोजाना की क्रियाकलापों और सोने के दौरान प्रकाश के प्रभाव का भी अध्ययन किया जाएगा। टैबलेट एप स्वास्थ्य के आकड़ों को भी मापेगी।सब कुछ सही रहने पर सिग्नस 23 अक्टूबर को आईएसएस पर पहुंच जाएगी और वहां लगभग पांच हफ्ते रहेगी।
वर्जीनिया स्थित ऑर्बिटल एटीके उन दो अमेरिकी कंपनियों में से एक है जो नासा के लिए आईएसएस कार्गो की सुविधा उपलब्ध कराती है। दूसरी कंपनी कैलिफोर्निया स्थित स्पेसएक्स है।
--आईएएनएस
|
Comments: