कैनबरा, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से मोसुल को मुक्त कराने के लिए शुरू हुए सैन्य अभियान में आस्ट्रेलिया की सेना, इराकी सेना और अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन का साथ देगी।
आस्ट्रेलिया की रक्षा मंत्री माराइज पाएने ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पाएने ने कहा, "हम पूरे मोसुल हमले के दौरान इराकी सुरक्षा बलों को लगातार समर्थन दे रहे हैं।"
मोसुल में सैन्य कार्रवाई से आस्ट्रेलियाई सेना की निकटता के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, "सुरक्षा कारणों से मैं अभियान के संबंध में विशिष्ट जानकारी नहीं देने जा रही हूं।
"आईएस के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन को आस्ट्रेलिया 6 एफ/ए-18 हॉर्नेट लड़ाकू विमान, एक हवा में ईंधन भरने वाला टैंकर विमान, केसी-30ए और एक ई-7ए दो इंजन वाला अवाक्स (अर्ली वार्निग एंड कंट्रोल) विमान के साथ सहयोग दे रहा है।
इसके अलावा आस्ट्रेलिया ने 80 विशेष बलों के साथ 780 जवान भी तैनात किए हैं।न्यूजीलैंड के साथ मिलकर आस्ट्रेलिया इराकी जवानों को प्रशिक्षण भी देता है। उसका विशेष अभियान समूह इराक की आतंकवाद रोधी सेवाओं को सलाह और सहायता देता है।
प्रधानमंत्री और इराकी सेना के कमांडर हैदर अल आब्दी ने इस साल इराक से आईएस को निकाल बाहर करने की कसम खाई है। आंतकी संगठन का इराक में अंतिम गढ़ मोसुल है। यह शहर इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और जून, 2014 से आईएस के कब्जे में है।मध्य इराक के शहरों रमादी और फालुजा से आंतकी संगठन को भगाया जा चुका है।
--आईएएनएस
|
Comments: