नैरोबी, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| ओलम्पिक मैराथन विजेता इलियूड किपचोगे रियो ओलम्पिक के बाद पहली बार दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किपचोगे का कहना है कि उन्होंने काफी आराम कर लिया है और अब खिताबी जीत के लिए तैयार हैं।
पिछले साल फरवरी में रास अल कैमाह हाफ मैराथन में किपचोगे को छठा स्थान हासिल हुआ था।किपचोगे ने कहा, "छह साल पहले पिछली बार मैंने दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया था, जहां 5,000 मीटर मैराथन में मुझे रजत पदक हासिल हुआ था।
"केन्या के धावक ने कहा कि भारत के पिछले दौरे से उनकी कई अच्छी यादें जुड़ी हैं और अब वह एक बार फिर नई क्षमता के साथ वापसी के लिए तैयार हैं।
किपचोगे ने कहा, "भारत प्रौद्योगिकी तथा व्यापार का मुख्य केंद्र है, लेकिन मैं एक बार फिर देश के दौरे का इंतजार कर रहा हूं और एक बार फिर भारत में प्रतिस्पर्धा के अनुभव के लिए तैयार हूं।"
--आईएएनएस
|
Comments: