कुआलालम्पुर, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| मौजूदा एशियन टूर चैम्पियन भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अर्निबान लाहिड़ी, एस. एस. पी. चौरसिया और गगनजीत भुल्लर गुरुवार से शुरू हो रहे सीआईएमबी क्लासिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।
एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर कायम आस्ट्रेलिया के स्कॉट हेंड सहित एशियन टूर कई शीर्ष खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में एकदूसरे को चुनौती देते नजर आएंगे।
नौ बार के एशियन टूर विजेता हेंड को अपने हमवतन मार्कस फ्रेजर से कड़ी चुनौती मिल सकती है। उन्होंने इसी साल फरवरी में मलेशिया में खिताब अपने नाम किया था।
इनके अलावा दक्षिण कोरिया के जेयुंगहान वांग, फिलीपींस के सोमिन ली और मिग्युएल टाबुएना एवं चीनी ताइपे के चान शिह चांग जैसे युवा खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करते दिखाई देंगे।लाहिड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं।
रविवार को संपन्न हुए मकाऊ ओपन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।लाहिड़ी हालांकि यहां दुर्भाग्यशाली रहे और उनका ओवरऑल स्कोर विजेता थाईलैंड के टी. पाविट के बराबर था, लेकिन अंतिम राउंड में बेहतीन प्रदर्शन करते हुए पाविट ने खिताब पर कब्जा जमाया जबकि लाहिड़ी को दूसरा स्थान मिला।
लाहिड़ी से उम्मीद होगी कि वह अपने शानदार खेल को जारी रखेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।इस टूर्नामेंट में कुल 78 खिलाड़ी खेलेंगे जिसमें से 60 खिलाड़ी पीजीए टूर के हैं जबकि 10 खिलाड़ी एशियन टूर और शेष आठ प्रतिभागी प्रायोजकों की ओर से हिस्सा ले रहे हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: