गाजा, 18 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने सोमवार को चेतावनी दी कि हमास शासित गाजा पट्टी में मौजूदा स्थिति फिलिस्तीन और इजरायल के बीच शांति कायम करने में सहायक नहीं हो सकती ।
संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी, गाजा के संचालन निदेशक बो शैक ने गाजा में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इजरायल द्वारा गाजा परनाकाबंदी और निर्माण सामग्री की जहाज पर लादने पर लगाई गई पाबंदी से वहां फिलीस्तीनियों के जीवन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।"
उन्होंने नाकाबंदी के परिणामों को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने कर्मचारियों की स्थिती के बारे में चिंतित हैं, क्योंकि वहां से हटना संभव नहीं है।
--आईएएनएस
|
Comments: