पाकिस्तान का लड़ाकू विमान ‘मिराज’ मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में दो लोगों के मरने की खबर आ रही है। यह हादसा तब हुआ जब विमान एक नियमित प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरा था।
इस हादसे की पुष्टि पाकिस्तान वायु सेना रूपीएएफरू ने की। उन्होंने बताया कि विमान नियमित प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरा था। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रदेश में उड़ान के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उन्होंने बताया कि फ्रांस निर्मित लड़ाकू विमान मिराज दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है। दुर्घटनाग्रस्त विमान को ढ़ंढ़ने एंव बचाव के लिए एक अभियान चलाया गया है।
इसके साथ ही वायुसेना मुख्यालय ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने मे जुट गया है। जिसके लिए एक बोर्ड का भी गणन कर दिया है। बोर्ड आॅफ इन्क्वारी नाम के इस गणन ने विमान खराबी का पता नही कर पाया है।
हालांकि बोर्ड आॅफ इन्क्वारी ने ये साफ कर दिया है कि विमान किसी तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसकी जांच गंभीरता से की जा रही है। जांच के बाद जैसे ही कारण का पता चलेगा तो मुख्यालय को सौंप दिया जाएगा।
श्रोत- आईएएनएस
|
Comments: