मॉस्को, 18 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। ब्रिटिश अधिकारी सीरियाई शहर में नागरिकों के खिलाफ हमलों में रूसी सैनिकों की संलिप्तता साबित करने में विफल रहे हैं।यह बात रूस की मीडिया ने अपने देश के राजदूत के हवाले से कहा है।
पिछले हफ्ते ब्रिटिश संसद के सदस्यों ने रूस पर आरोप लगाया था कि उसने सीरियाई सरकार के सहयोग से जानबूझकर सीरिया के नागरिकों पर हमला किया, जिसे ब्रिटिश सचिव बोरिस जॉनसन ने 'युद्ध अपराध' करार दिया है।
दूतावास की वेबसाइट पर शनिवार को प्रकाशित अपने खुले पत्र में ब्रिटिश सांसदों को जवाब देते हुए राजदूत अलेक्जेंडर याकोवेंको ने कहा कि रूसी दूतावास ने औपचारिक रूप से ब्रिटिश विदेश विभाग कार्यालय से जॉनसन के आरोपों का समर्थन करने वाला सबूत मुहैया कराने का अनुरोध किया है।
--आईएएनएस
|
Comments: