नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन का ब्वॉय बैंड 'द वैम्प्स' पहली बार विशाल-शेखर की 'बेलिया' गीत में बतौर सहयोगी नजर आया।
बैंड की ओर से जेम्स मैकवे का कहना है कि बालीवुड की चकाचौंध वाली दुनिया से उन्हें प्यार हो गया है और अभिनेता शाहरुख खान ने उन लोगों का दिल जीत लिया है।
गिटारवादक व गायक मैकवे के अलावा 'द वैम्प्स' में ब्रैड सिम्पसन (गायक व गिटारवादक), कोनॉर बॉल (बास गिटारवादक व गायक) और ट्रिस्टन इवांस (ड्रमर व गायक) भी हैं।
मैकवे ने ईमेल के जरिए हुए साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, "हम बॉलीवुड के बड़े प्रशंसक हैं। हम हमेशा यहां की नृत्य में रंग और खुशी देखते हैं।
सेट बहुत बड़े व शानदार हैं और शाहरुख हमारे पसंदीदा अभिनेता हैं।"अगस्त में बैंड 'बेलिया' गाने के प्रचार के लिए भारत आया और फिर अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' के साथ सहयोग करने के लिए वापस आया।
आईएएनएस का दौरा करने के दौरान बैंड के सदस्यों ने शाहरुख के अंदाज में अपनी बाहें फैलाई थीं।अब यह बैंड अपने नए सिंगल 'ऑल नाइट' के साथ तैयार है। इसमें माटोमा ने भी गाया है।
शुक्रवार को गाना जारी हो गया।इस गाने के बारे में मैकवे ने बताया कि यह पिछले गानों की अपेक्षा थोड़ा ज्यादा नाच-गाने मस्ती से भरपूर है।
यह गाना एक लड़की के साथ बिताए गए पुरानी यादों के बारे में है।बॉल ने कहा कि वह भारत में मिले प्रशंसकों के प्यार से अभिभूत हैं।
बॉटम लाइन मीडिया के प्रबंध निदेशक तनाज भाटिया ने कहा कि वैम्प्स एक सनसनी ब्वॉय बैंड है और वर्जिन ईएमआई यूके के प्रदर्शनियों की फेहरिस्त में नई और उभरती हुई प्रतिभाओं में से एक है।
उन्होंने बताया कि बैंड भारत में संगीत कार्यक्रम पेश करने के साथ ही विशाल-शेखर की जोड़ी के साथ एक बार फिर काम करेगी।
--आईएएनएस
|
Comments: