नेपीथा, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| म्यांमार की स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री आंग सान सू की रविवार को भारत के आधिकारिक दौरे के लिए रवाना हो गईं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सू की ने अपने दौरे के दौरान रविवार को गोवा में होने वाले बिम्सटेक-रिट्रीट और ब्रिक्स बिम्सटेक लीडर्स आउटरीच सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।
बिम्सटेक को द बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकॉनोमिक कोऑपरेशन के नाम से जाना जाता है, जिसमें बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान हैं।ब्रिक्स में विश्व के पांच प्रमुख देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं।
सम्मेलन के बाद आंग सान सू की दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबधों को मजबूत करने पर ध्यान देंगी।नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) सरकार के एक अप्रैल को सत्ता में आने के बाद सू की का यह पहला भारत दौरा है।
इससे पहले म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव अगस्त में भारत गए थे।सू की राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगी।
वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ भी बैठकें करेंगी।पिछले महीने मोदी ने लाओस में 14वें भारतीय आसियान शिखर सम्मेलन और 11वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन से इतर सू की से मुलाकात की थी।
--आईएएनएस
|
Comments: