लुसाका (जाम्बिया), 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| जाम्बिया के कोच वेडसन नेइरेंदा ने 2018 फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर में अगले माह केमरून से होने वाले मुकाबले के लिए अपनी 23 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जाम्बिया फुटबाल संघ (एफएजेड) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक एक बयान में कोच ने कहा कि स्थानीय खिलाड़ी अगले माह 12 नवम्बर को होने वाले मुकाबले के लिए तैयारी शुरू करेंगे।
कोच ने कहा, "स्थानीय शिविर लुसाका में लगाया जाएगा, जो एक माह तक चलेगा। विदेशी खिलाड़ी हमारे साथ बाद में जुड़ेंगे, लेकिन स्थानीय खिलाड़ियों को लिए दरवाजे खुले हैं।
"ग्रुप-बी के पहले मुकाबले में जाम्बिया को नाइजीरिया से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
टीम :
गोलकीपर : जेकब बांडा , ऐलेन चिब्वे , रचा कोलाडिफेंडर : लारेंस चुंगु, बिली मुटाले, सिमोन सिलवाम्बा, कोंडवानी मटोंगा, एडरियान चामा, डोनासशानो मालामा, जियो टेम्बो, फेकसन कापुम्बु, जॉर्ज चिलुफयामिडफील्डर : जैक चिरवा, फवायो टेम्बो, मवापे मवेल्वा, स्लेटस चामा, मिशचेक चाएला, जॉन चिंग एंडू, रिचर्ड कासोंडे, चार्ल्स जुलु, रोड्रिक काब्वेस्ट्राइकर : जस्टिन शोंगा, जैक्सन मवांजा
--आईएएनएस
|
Comments: