जेरूशलम, 17 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। इजरायल के एक मानवाधिकार समूह ने रविवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की फटकार के बावजूद इजरायल द्वारा फिलीस्तीनी क्षेत्रों पर कब्जे के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा।
बीटीसेलेम नाम के संगठन ने एक बयान में कहा, "हम इजरायल और विदेशी देशों में इस सच्चाई को दोहराते रहेंगे कि कब्जे को समाप्त करना होगा।"
यह विवाद बीटीसेलेम समूह के कार्यकारी निदेशक हगाई एल-अद द्वारा शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा आयोग के विशेष सत्र में भाग लेने के बाद शुरू हुआ है, जिसमें उन्होंने सुरक्षा परिषद से यहूदी बस्तियों के विस्तार के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था।
इस आग्रह से बिफरे नेतन्याहू ने शनिवार रात समूह को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि यह एक 'घटिया और मानसिक रूप से असंतुलित संगठन है जो इस झूठ को फैला रहा है कि कब्जा और यहूदी बस्तियां संघर्ष की वजहें हैं।'
--आईएएनएस
|
Comments: