नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिल्म 'सुल्तान' में एक निजी मिश्रित मार्शल आर्ट लीग के संस्थापक की भूमिका निभा चुके अभिनेता अमित साध का कहना है कि सलमान खान अभिनीत फिल्म ने उनका जीवन बचाया और अब उन्हें कई प्रस्ताव मिल रहे हैं, जिसके लिए वह उत्साहित हैं। अमित साध ने आईएएनएस से कहा, "फिल्म 'सुल्तान' में मेरे किरदार को हर कोई जानता है और इसे काफी सराहना मिली इसलिए मुझे लगता है फिल्म ने मेरा जीवन बचाया है। इसने उद्योग में मुझे देखने का तरीका बदल दिया है।"
उन्होंने कहा, "मैं सलमान का आभारी हूं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि जब सलमान काम करते हैं तो यह अभूतपूर्व होती है और इस फिल्म ने मेरी दुनिया बदल दी। मुझे काफी प्रस्ताव मिल रहे हैं और कुछ अच्छे कामों के लिए उत्साहित हूं।"अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया।--आईएएनएस
|
Comments: