बीजिंग, 17 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन में इस साल के पहले नौ महीनों में 2,950 अंगदान हुए हैं, जिसमें साल दर साल आधार पर 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
स्वास्थ्य प्राधिकारी द्वारा रविवार को जारी हुए आंकड़ों ने यह जानकारी दी।
नेशनल हेल्थ एंड फैमिली प्लानिंग कमीशन ने एक बयान में कहा कि इस साल अंगदान की संख्या ने 2015 के 2,766 के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है।
इस वक्त अंगदान की वार्षिक औसत संख्या के मामलों में चीन एशिया में पहला और विश्व में तीसरा स्थान रखता है। सालाना आधार पर अंग प्रत्यारोपण की संख्या में यह केवल अमेरिका से पीछे है।
--आईएएनएस
|
Comments: