इस्लामाबाद, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित करने की मांग को लेकर पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान ने अपनी 'इस्लामाबाद घेरो' योजना का खुलासा किया है।
इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता राजधानी में सरकारी दफ्तरों की ओर जाने वाली सड़कें जाम करेंगे। खान ने शनिवार को कहा, "अब नवाज शरीफ को या तो इस्तीफा देना होगा या वह अपने सिद्ध भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराए जाएंगे।"
डॉन ऑनलाइन के अनुसार, हालांकि क्रिकेटर से राजनेता बने खान ने इस्लामाबाद बंद कार्यक्रम की तिथि में बदलाव की संभावना की ओर भी इशारा किया।पहले उन्होंने 30 अक्टूबर को अंतिम मुकाबला घोषित किया था।
खान ने कहा, "अगर पाकिस्तान को उसके असली रूप में देखना चाहते हैं तो आइए और इस्लामाबाद में पीटीआई के निर्णायक धरना में शामिल होइए।
"उन्होंने राज्य की संस्थाओं को कमजोर करने के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) और पूर्ववर्ती पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार की आलोचना की और यह भी कहा कि प्राधिकारी प्रधानमंत्री, पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ और वित्तमंत्री इशाक डार के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।
नेशनल एसेम्बली के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित करने के लिए गत 15 अगस्त को पीटीआई ने प्रधानमंत्री के खिलाफ एक संदर्भ दायर किया था।अयोग्यता के लिए गत एक अक्टूबर को पाकिस्तान के चुनाव आयोग को एक याचिका प्रेषित की गई थी।
--आईएएनएस
|
Comments: