बर्लिन, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| जर्मनी के शीर्ष फुटबाल लीग टूर्नामेंट बुंदेसलीगा में फ्रैंकफर्ट ने 10 सदस्यों के साथ खेलने के बावजूद दिग्गज क्लब बार्यन म्यूनिख को 2-2 से बराबरी पर रोक लिया।
इसके अलावा लीग के सातवें दौर में हुए एक अन्य मुकाबले में कोलोग्ने ने इंगोल्स्टेड को 2-1 से मात दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस मुकाबले में फ्रैंकफर्ट ने बायर्न को बराबर की टक्कर दी।मुकाबले के पहले हाफ में बायर्न की ओर से 10वें मिनट में अर्जेन रोबेन ने गोल दागा।
हालांकि, इसके बाद जाबोल्क्स हुज्ती ने 43वें मिनट में फ्रेंकफर्ट के लिए गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
बायर्न ने दूसरे हाफ में बढ़त बनाते हुए 62वें मिनट में अपना दूसरा गोल हासिल कर लिया। टीम के लिए यह गोल जोशुआ किमिच ने किया और टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी।
मार्को फाबियान की ओर से 78वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत फ्रेंकफर्ट ने हालांकि बायर्न को 2-2 से बराबरी पर रोक मुकाबला ड्रॉ करा लिया।लीग में हुए एक अन्य मुकाबले में कोलोग्ने की ओर से पहले हाफ में ही दोनों गोल दागे गए।
टीम के लिए ये गोल एंथनी मोडेस्टे (28वें, 39वें मिनट) ने किए।इंगोल्स्टेड की ओर से दूसरे हाफ में एकमात्र गोल 90वें मिनट में लुकास हिनटेरसीर ने किया। हालांकि, जीत के लिए यह पर्याप्त नहीं था और इस कारण टीम को कोलोग्ने से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
--आईएएनएस
|
Comments: