अहमदाबाद, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| थाईलैंड ने रविवार को अपने चौथे ग्रुप मुकाबले में अमेरिका को भारी अंतर से हराकर खुद को कबड्डी विश्व कप-2016 के सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार रखा है।
द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में हुए विश्व कप के ग्रुप-बी मुकाबले में थाईलैंड की टीम ने अमेरिका को 69-22 से हराया। चार मैचों में इस टीम की यह तीसरी जीत है। उसे एक मैच में हार मिली थी।
इस ग्रुप में ईरान चार मैचों से 20 अंक लेकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, वहीं दूसरे स्थान के लिए थाईलैंड और जापान के बीच टक्कर है। थाई टीम तालिका में दूसरे क्रम पर है।थाईलैंड की टीम ने चार मैचों से 15 अंक जुटाए हैं जबकि जापान के तीन मैचों से 11 अंक हैं।
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जहां जापान को अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे, वहीं थाई टीम को भी अपने अंतिम मैच में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी।
अमेरिका पर थाई टीम की जीत में कप्तान थोमसान थोंगखाम ने अहम भूमिका अदा की। कप्तान ने 14 अंक बनाए, जबकि चानवित विचियान ने 12 अंक हासिल किए।
जैसा की स्कोर से परिलक्षित है, इस मैच में थाई टीम का पलड़ा पूरी तरह भारी रहा। इसने 42 रेड अंक जुटाए जबकि अमेरिका की टीम 15 अंक ही हासिल कर सकी। थाई टीम को 10 आलआउट अंक भी मिले, लेकिन इस विभाग में अमेरिका का खाता भी नहीं खुल सका। इसी तरह थाई टीम ने चार अतिरिक्त अंक भी बनाए।
--आईएएनएस
|
Comments: