पुणे, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन में सोमवार को बालेवाड़ी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में एफसी पुणे सिटी का सामना केरला ब्लास्टर्स से होगा।
पुणे की टीम अपने घरेलू मैदान पर दो मैचों में हार का सामना कर चुकी है और ऐसा ही कुछ हाल केरला का भी है।
पुणे ने अब तक तीन मैच खेले हैं और दो में उसे हार मिली है, वहीं चार मैचों का प्रतिबंध झेल रहे मुख्य कोच एंटोनियो हाबास की डग आउट में गैरमौजूदगी इस टीम को अपना सबसे अच्छा खेल दिखाने से रोक सकती है।
इस दिशा में हाबास के सहयोगी मिग्वेल भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं।इस टीम के खाते में कुल तीन अंक हैं और यह आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है।
पुणे का मुख्य लक्ष्य इस सीजन में अपने घर में लगातार तीसरी हार को टालना होगा।पुणे ने अब तक एफसी गोवा के खिलाफ उसके घर में जीत हासिल की है।
इससे उसका मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया था, लेकिन तीसरे मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के हाथों अपने ही घर में मिली हार ने उसे फिर से पहले जैसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।
टीम के सहायक कोच मिग्वेल ने कहा, "हमें हर विभाग में सुधार की जरूरत है। मैं यह नहीं कह सकता कि हमें सिर्फ किसी खास क्षेत्र में सुधार चाहिए। हमें कई मानकों पर खरा उतरना है। अपना काम ठीक से करना है और यह यकीन रखना होगा कि हमारे खेल में सुधार आएगा।"केरला के खिलाफ पुणे की टीम एडुआडरे फेरेरा के बगैर खेलेगी। फेरेरा को नार्थईस्ट के साथ हुए मैच के दौरान लाल कार्ड दिखाया गया था।
उनकी गैरमौजूदगी में रक्षापंक्ति का काम कप्तान और मार्की खिलाड़ी मोहम्मद सिसोको ने देखा था और वह अपने काम में सफल सिद्ध हुए थे।मिग्वेल ने कहा, "सिसोको का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा था। वह सेंट्रल मिडफील्ड और सेंटर बैक पोजीशनों पर काफी अच्छा खेले थे।"आईएसएल के पहले सीजन में एटलेटिको डी कोलकाता को खिताब दिलाने वाले हाबास को बीते साल सेमीफाइनल के दौरान अनुशासनहीनता के कारण चार मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। प्रतिबंध के दायरे में यह हाबास का अंतिम मैच होगा।
हाबास के लिए अपनी टीम को इस सीजन में लगातर चौथी बार स्टैंड में बैठकर खेलते देखना काफी दुखदायी होगा, खास तौर पर केरला के खिलाफ जिसने अपने अंतिम मैच में मुम्बई सिटी एफसी को 1-0 से हराया।लगातार दो मैच हारने के बाद इस टीम ने अपने घर में दिल्ली डायनामोज को बराबरी पर रोका, फिर अपने ही घर में मुम्बई को हार पर मजबूर किया।केरला के कोच स्टीव कोपेल ने कहा, "मैं लक्ष्य निर्धारित करने पर यकीन नहीं करता और मैच दर मैच की रणनीति पर चलना चाहता हूं।
कोलकाता ने जो गोल हमारे खिलाफ किया था, वह डिफ्लेक्ट होकर गोलपोस्ट में गई थी। यह किस्मत की मार जैसा लगता है, नहीं तो उस मैच से हासिल अंक हमारे लिए काफी मायने रखते। हर मैच बड़ी तेजी से हमारे सामने आ रहा है और अब हमें हर मैच से अंक बटोरने के बारे में सोचना होगा।"केरला ने अब तक चार मैच खेले हैं और उसे सिर्फ एक में जीत मिल सकी है। एक मैच उसका बराबरी पर छूटा था और एक मैच में जीत मिली। यह टीम चार अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है जबकि पुणे की टीम सातवें स्थान पर है। एफसी गोवा का खाता अब तक नहीं खुला है। वह अंतिम पायदान पर है।
--आईएएनएस
|
Comments: