अंकारा, 16 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। तुर्की के गाजियनटेप प्रांत में रविवार को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया जिससे कम से कम 2 पुलिसकर्मी मारे गए।
समाचार एजेंसी दोगन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट उस समय हुआ जब तुर्की पुलिस ने गाजियनटेप शहर के बेसियूजेवलर इलाके में एक संदिग्ध आतंकवादी के घर पर छापा मारा। बम विस्फोट में कम से कम दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए।
घटनास्थल के लिए तुरंत एंबुलेंस को रवाना किया गया और घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भेज दिया गया।एक अन्य घटना में रविवार को तुर्की के दक्षिणपूर्वी प्रांत हक्कारी में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) द्वारा सड़क किनारे किए गए विस्फोट में तुर्की के एक सैनिक की मौत हो गई।
--आईएएनएस
|
Comments: