मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| टेलीविजन धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के किरदार नैतिक सिंघानिया के नाम से मशहूर अभिनेता करण मेहरा 'बिग बॉस' के 10वें संस्करण में नजर आएंगे।
उनका कहना है कि शो स्क्रिप्टिड नहीं है। करण ने आईएएनएस से कहा कि शो में शामिल होने से पहले वह भी यही सोचते थे कि यह स्क्रिप्टिड होती है।
करण ने आईएएनएस से कहा, "हमें अपनी धारणाएं बदलनी चाहिए। अगर हम किसी चीज का हिस्सा नहीं हैं तो हम उस पर टिप्पणी कैसे कर सकते हैं? आज इसका हिस्सा होने के कारण मैं कह सकता हूं कि 'बिग बॉस' स्क्रिप्टिड नहीं है।
"उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे जो चाहे करने की आजादी दी है, क्योंकि एक बार घर में प्रवेश करने के बाद आप ही होते हैं। 'बिग बॉस' को लेकर कई भ्रांतियां हैं और जब मैं उनसे (निर्माताओं) मिला तो मेरी सोच बदल गई।"शो का पहला एपिसोड रविवार रात को प्रसारित हुआ।
--आईएएनएस
|
Comments: