Search: Look for:   Last 1 Month   Last 6 Months   All time

दुबई टेस्ट : वेस्टइंडीज (315/6) अभी भी 264 रन पीछे

Dubai, Mon, 17 Oct 2016 IANS

दुबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| डारेन ब्रावो (87) और मार्लन सैमुअल्स (76) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने छह विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं, हालांकि पहली पारी के आधार पर कैरेबियाई टीम अभी भी पाकिस्तान से 264 रन पीछे है। तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की ओर से शेन डोरिक (27) और जेसन होल्डर (10) क्रीज पर डटे हुए हैं।

शुक्रवार के स्कोर एक विकेट पर 69 रनों से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे दिन अपने खाते में 246 रन और जोड़े, हालांकि इस बीच उसके पांच विकेट भी गिरे।

वेस्टइंडीज को दिन का पहला झटका क्रेग ब्राथवेट (32) के रूप में लगा। यासिर शाह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी संभालने आए ब्रावो और सैमुअल्स ने तीसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 182 तक पहुंचाया।

इसकी स्कोर पर सैमुअल्स, सोहेल खान की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।सैमुअल्स ने अपनी पारी में 139 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके लगाए। उनके बाद ब्रावो का साथ देने आए जर्मेन ब्लैकवुड ने संयम भरी पारी खेलते हुए 37 रनों का योगदान दिया। ब्लैकवुड को वहाब रियाज की गेंद पर सरफराज अहमद े लपका।

ब्रावो और ब्लैकवुड ने 77 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 259 तक पहुंचाया। टीम का पांचवां विकेट रोस्टन चेस (6) के रूप में गिरा।

रियाज ने चेस को मैदान पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और बाबर आजम के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया।

वेस्टइंडीज के स्कोर को 300 तक पहुंचाने वाले बल्लेबाज ब्रावो को इसी स्कोर पर मोहम्मद नवाज ने अजहर अली के हाथों कैच आउट करवाया।

ब्रावो ने अपनी पारी में 258 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया।पाकिस्तान के लिए यासिर शाह और रियाज को दो-दो सफलताएं हासिल हुई, जबकि नवाज और सोहेल खान ने एक-एक विकेट हासिल किए।

इससे पहले अपना 400वां टेस्ट खेल रही पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी शुक्रवार को तीन विकेट के नुकसान पर 579 रनों पर घोषित कर दी थी।

टीम के लिए अजहर अली ने तिहरा शतक लगाते हुए सबसे अधिक 302 रनों का योगदान दिया।अजहर के अलावा सलामी बल्लेबाज समी असलम (90), असद शफीक (67) और पदार्पण मैच खेल रहे बाबर आजम (69) ने भी अहम पारियां खेलीं।

--आईएएनएस


LATEST IMAGES
Manohar Lal being presented with a memento
Manoj Tiwari BJP Relief meets the family members of late Ankit Sharma
Haryana CM Manohar Lal congratulate former Deputy PM Lal Krishna Advani on his 92nd birthday
King of Bhutan, the Bhutan Queen and Crown Prince meeting the PM Modi
PM Narendra Modi welcomes the King of Bhutan
Post comments:
Your Name (*) :
Your Email :
Your Phone :
Your Comment (*):
  Reload Image
 
 

Comments:


 

OTHER TOP STORIES


Excellent Hair Fall Treatment
Careers | Privacy Policy | Feedback | About Us | Contact Us | | Latest News
Copyright © 2015 NEWS TRACK India All rights reserved.