हांगकांग, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| मार्वेल स्टूडियो की पेशकश 'डॉक्टर स्ट्रेंज' शानदार, दिल को छू लेने वाली, मजाकिया और रोमांचकारी यात्रा के जरिए दर्शकों पर अपना जादू चलाने के लिए तैयार है। फिल्म में स्टीफन स्ट्रेंज अभिमानी न्यूरोसर्जन बने हैं जो एक शक्तिशाली जादूगर में बदल जाता है।
दिलो-दिमाग को झकझोर देने वाली 30 मिनट की 'डॉक्टर स्ट्रेंज' की स्क्रीनिंग एलीमेंट्स मॉल के ग्रैंड सिनेमा में की गई। भारत सहित उपस्थित चुनिंदा देशों के मीडिया समूह में आईएएनएस भी शामिल था।कुछ मिनट के दृश्यों में फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे 'शेरलॉक' के अभिनेता बेनेडिक्ट कम्बरबैच शल्य चिकित्सा में निपुण होने के कारण अभिमानी न्यूरोसर्जन भूमिका में हैं।दूसरे सुपरहीरो से विपरीत स्ट्रेंज की कोई प्रेमिका नहीं है, हालांकि वह क्रिस्टीन (रैचेल मैकएडम्स) पामर के साथ इश्कबाजी करते रहते हैं। रैचेल के अलावा ऑस्कर विजेता अभिनेत्री टिल्डा स्विंटन महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। जब एक कार दुर्घटना में स्ट्रेंज शल्य चिकित्सा (सर्जरी) करने की क्षमता खो देता है तो फिर टिल्डा उनकी रहस्यवादी संरक्षक बन जाती हैं।अभिनेता ने संवाददाता सम्मेलन में फिल्म में इस्तेमाल किए गए विजुअल इफेक्ट्स की तारीफ की।उन्होंने कहा, "डॉक्टर स्ट्रेंज बहुत रोमांचक चरित्र है जो फिल्म में अद्भुत यात्रा पर जाता है। यह मूल कहानी है, जो हास्य से भरपूर है। यह मूल स्त्रोत सामग्री कॉमिक्स की वास्तविक कहानी पर आधारित है और इसमें शानदार कलाकारों ने काम किया है।"जादू से भरपूर इस फिल्म में टिल्डा स्विंटन काम करके बेहद खुश हैं। अभिनेत्री को मारधाड़ वाले दृश्यों की शूटिंग करने में बहुत मजा आया।'डॉक्टर स्ट्रेंज' उत्तरी अमेरिका और भारत में एक ही दिन चार नवंबर को रिलीज होगी।--आईएएनएस
|
Comments: