हेकू, 15 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन में 2016 में लग्जरी सामानों पर 120.4 अरब डॉलर खर्च होने की उम्मीद है। इसमें सालाना आधार पर तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। लग्जरी खपत अनुसंधान एजेंसी 'फॉर्च्यून कैरेक्टर' द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि यह विकास दर पिछले साल के 10 फीसदी के मुकाबले 10 फीसदी है। अर्थव्यवस्था में मंदी आने से लग्जरी सामानों की खफत घटी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी उपभोक्ता खपत विश्व द्वारा की जा रही लग्जरी खपत के मुकाबले लगभग आधा है। चीनी खरीदारों का लग्जरी खर्च विदेश में 77 फीसदी रहा है।'फॉर्च्यून कैरेक्टर' के अध्यक्ष झू तिंग के ने बताया कि चीनी खरीदारों के लिए हांगकांग और यूरोप लोकप्रिय स्थल रहे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: