काहिरा, 15 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंद्ध एक समूह ने शुक्रवार को उत्तरी सिनाई प्रांत में सुरक्षा जांच चौकी के पास हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में 12 सैनिक की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हुए थे। आईएस समूह ने शुक्रवार को कुछ इस्लामिक वेबसाइटों पर जारी बयान में कहा, "बीर-अल-अब्द के दक्षिण में हमारे लड़ाकों ने मिस्र के सैनिकों से संबंधित सुरक्षा जांच चौकी पर हमला किया।"
आईएस समूह ने यह भी कहा कि उसके लड़ाके सुरक्षित और सही-सलामत हैं। उन्होंने सैन्य सुरक्षा जांच चौकी पर हमले के दौरान गोलाबारूद और हथियार जब्त कर लिए।--आईएएनएस
|
Comments: