बुसान, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय फिल्म निर्माता गुनीज मोंगा ने 21वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में निर्णायक दल के सदस्य के तौर पर फिल्म देखने का आनंद लिया। सिख्या एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक मोंगा 'द लंचबॉक्स', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मसान' और 'जुबान' जैसे फिल्मों पर काम कर चुकी हैं।
निर्णायक दल में उनके साथ इतावली फिल्म निर्देशक सौलेमन कीस, डच फिल्म निर्माता प्रो बेयर, कोरियाई निर्देशक झांग लू और ईरानी निर्देशक महमूद कलारी भी शामिल हुए।अपने अनुभव के बारे में मोंगा ने कहा, "नया सत्र एशिया भर के निर्देशकों के लिए है। मैं पूर्वोत्तर भारत, ईरान, चीन, कोरिया, जापान की स्वतंत्र फिल्मों को देख मोहित हूं।"फिल्म महोत्सव का अनुभव निर्णायक दल की सदस्य के रूप में मोंगे के लिए अलग तरह का रहा।उन्होंने कहा, "निर्माता के रूप में, मैं आमतौर पर समारोह में मुलाकात करती हूं और इस बार मैंने निर्णायक के तौर पर फिल्म देखी। एक दिन में साथी सदस्यों और दर्शकों के साथ तीन फिल्में देखना अद्भुत था।"इस साल बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 6 अक्टूबर को शुरू हुआ और यह 15 अक्टूबर को खत्म हो गया।--आईएएनएस
|
Comments: