बेनॉलियम (गोवा), 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रूस को 'भारत का पुराना मित्र' करार देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच 'बेहद खास संबंध हैं।' मोदी ने एक रूसी कहावत का जिक्र करते हुए संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कहा कि रूस में कहा जाता है कि 'एक पुराना मित्र दो नए मित्रों से बेहतर होता है।'
मोदी ने भारत के साथ संबंध मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन के निरंतर व्यक्तिगत प्रयास के लिए उनकी प्रशंसा भी की।मोदी ने कहा, "(भारत के साथ संबंध मजबूत करने में) आपका व्यक्तिगत ध्यान हमारे संबंध की मजबूती की प्रेरणा है, आपके नेतृत्व ने हमारी सामरिक साझेदारी को स्थिरता और मजबूती प्रदान की है। हमारा रिश्ता बेहद खास है।"प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके और पुतिन के बीच बेहद सफल बातचीत हुई है।मोदी की ये टिप्पणियां भारत और रूस द्वारा ऊर्जा, रक्षा और आर्थिक सहयोग समेत कई क्षेत्रों में नए समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद आई हैं।इससे पहले दोनों नेताओं की देर तक द्विपक्षीय वार्ता हुई। उनकी वार्ता सालाना भारत-रूस शिखर सम्मेलन के तहत हुई।
--आईएएनएस
|
Comments: