नैरोबी, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| चोटिल होने के कारण भले ही केन्या की प्रिस्काह जेपतू के दौड़ते कदम भले ही थोड़े समय के लिए थम गए, लेकिन 32 वर्षीया धाविका का लक्ष्य रविवार को होने वाली एम्सटर्डम मैराथन को जीतने का है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस साल लंदन में हुई मैराथन में दिए गए प्रदर्शन से जेपतू को आठवां स्थान हासिल हुआ था, लेकिन वह अब एक बार फिर जीत की राह पकड़ने को तैयार हैं। न्यूयॉर्क मैराथन में उन्हें छठा और लंदन मैराथन में पांचवा स्थान हासिल हुआ था।
जेपतू ने कहा, "पिछले कुछ साल से मेरा समय सही नहीं चल रहा है, लेकिन पिछले चार माह में मैंने काफी अच्छा प्रशिक्षण लिया है। मैंने सभी परेशानियों को पीछे छोड़ दिया है और आशा है कि मैं अपने बेहतरीन दिए प्रदर्शन के करीब पहुंच सकूं।"एम्सटर्डम मैराथन में जेपतू को इथोपिया की मेसेलक मेल्कामू और मेसेरेट हेलू से कड़ी प्रतिद्वंद्विता मिल सकती है।इस बारे में जेपतू ने कहा, "मैं जानती हूं कि वे काफी अच्छी धाविका हैं और उनका लक्ष्य भी जीतने का है लेकिन मैं जैसे कहा कि मैं वापस आ गई हूं और अच्छी प्रशिक्षण भी ले चुकी हूं। इसलिए, मैं एम्सटर्डम मैराथन जीतने का इंतजार कर रही हूं।"
--आईएएनएस
|
Comments: