लंदन, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रख्यात फिल्मकार शेखर कपूर मकाऊ फिल्मोत्सव की अध्यक्षता का निमंत्रण मिलने से उत्साहित हैं। 'मासूम', 'बैंडिट क्वीन' और 'एलिजाबेथ' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक इस अवसर को भारत और चीन के बीच एक सेतु के रूप में देख रहे हैं।
शेखर ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "मकाऊ फिल्म महोत्सव की अध्यक्षता के आमंत्रण से उत्साहित हूं। यह भारतीय और चीनी संस्कृति के बीच एक पुल की तरह है।"बॉलीवुड को 'मिस्टर इंडिया' जैसी सफल फिल्म देने वाले शेखर ने हालांकि फिल्मोत्सव के बारे में और अधिक खुलासा नहीं किया।पहला अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव मकाऊ (आईएफएफएम) आठ से 14 दिसंबर तक आयोजित होगा।
--आईएएनएस
|
Comments: