बेनॉलियम (गोवा), 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के लिए भारत दौरे पर गोवा पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का शनिवार को स्वागत किया। मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, "ब्रिक्स सम्मेलन के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत कर भारत काफी खुश है। आशा है कि उनके दौरे से दोनों देशों के बीच के रिश्ते और भी गहरे होंगे।"
गोवा के डैबोलिम हवाईअड्डे पहुंचने पर जिनपिंग का रेड पर कार्पेट स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह मौजूद थे।ताज एग्जॉटिका रिजॉट में शनिवार शाम को मोदी चीन के राष्ट्रपति के साथ करीब एक घंटे तक द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसमें जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी का मुद्दा उठाया जा सकता है, जिसमें भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए। भारत आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में पाकिस्तान को अलग-थलग करने की अपनी मुहिम के लिए चीन से समर्थन मांग सकता है।गोवा में जिनपिंग के आगमन पर निर्वासित तिब्बतियों की ओर से प्रदर्शन भी किए गए। यह प्रदर्शन पणजी से 35 किलोमीटर दूर मडगांव कस्बे में हुआ। इस दौरान, करीब 43 तिब्बती प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।--आईएएनएस
|
Comments: