दुबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| सलामी बल्लेबाज अजहर अली (नाबाद 302) के करियर के पहले तीहरे शतक की बदौलत पाकिस्तान ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी तीन विकेट के नुकसान पर 579 रनों पर घोषित कर दी। यह अजहर के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्राथवेट 32 और डारेन ब्रावो 14 रन बना कर खेल रहे हैं।
पहले दिन (गरुवार) के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 279 रन से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान टीम की तरफ से अजहर ने लगातार रन बनाना जारी रखा। उन्होंने अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 226 को पार किया, जो कि उन्होंने पिछले साल मई में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में बनाया था।अजहर ने चौका लगाकर अपना तिहरा शतक पूरा किया। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। अजहर तीहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले हनीफ मोहम्मद, इंजमाम उल हक और युनूस खान यह कारनामा कर चुके हैं।हनीफ ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 1958 में ब्रिजटाउन में 337 रनों की पारी खेली थी।अजहर ने दूसरे विकेट के लिए असद शफीक (67) के साथ 137 और तीसरे विकेट के लिए अपना पहला मैच खेल रहे बाबर आजम (69) के साथ 165 रनों की साझेदारी की। इससे पहले उन्होंने समी असलम (90) के साथ पहले विकेट के लिए 215 रनों की साझेदारी भी की थी। यह तीसरा मौका है जब पाकिस्तान की तरफ से पहली तीन शतकीय साझेदारियां हुई हों।शफीक को लेग स्पिनर देवेंद्र बिशु ने अपनी गेंद पर कैच लेकर आउट किया। वहीं आजम भी बिशु की गेंद पर जेसन होल्डर को कैच देकर पवेलियन लौटे।इसके बाद कप्तान मिस्बाह उल हक ने अजहर का साथ दिया और 29 रनों पर नाबाद लौटे।अजहर ने अपनी पारी में 469 गेंदों का सामना किया और 23 चौके एवं दो छक्के लगाए।दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज पाकिस्तान से 510 रनों से पीछे है। उसके लिए एक मात्र आउट होने वाले बल्लेबाज लियोन जॉन्सन (15) रहे। उन्हें यासीर शाह ने 42 के कुल स्कोर पर पगबाधा आउट किया।--आईएएनएस
|
Comments: