पोर्ट-ऑ-प्रिंस, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| हैती में काफी से लंबित राष्ट्रपति चुनाव 20 नवम्बर को होंगे। अस्थाई निर्वाचन परिषद (सीईपी) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। पहले राजनीतिक उथल-पुथल और फिर बीते सप्ताह समुद्री तूफान मैथ्यू से हुई भारी तबाही के कारण नौ अक्टूबर को होने वाला चुनाव स्थगित करना पड़ा था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीईपी ने कहा कि चुनावी तैयारी के लिए उसे कम से कम पांच सप्ताह चाहिए, क्योंकि बड़ी संख्या में मतदान केंद्र आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त या ध्वस्त हो गए हैं।इसके अलावा बाढ़ के कारण हैती के हजारों विस्थापित नागरिकों के पास उनके राष्ट्रीय पहचान पत्र नहीं हैं और उन्हें पुन: पाने या बदलने के लिए समय की जरूरत होगी।उल्लेखनीय है कि सीईपी ने चुनाव प्रक्रिया के खिलाफ बढ़ती हिंसा और धमकियों का उल्लेख करते हुए गत 24 जनवरी को होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव को उक्त तिथि से दो दिनों पहले स्थगित कर दिया था।
--आईएएनएस
|
Comments: