नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए यहां पहुंचे ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा का स्वागत किया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "नमस्ते राष्ट्रपति मिशेल टेमर! भारत में ब्रिक्स 2016 शिखर सम्मेलन में आपका स्वागत है।"
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, "आपका बहुत स्वागत है, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति। उम्मीद है आने वाले दिनों में आपके साथ फलदायी वार्ता होगी।"दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष गोवा में आयोजित आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसके सदस्यों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।सभी पांचों देशों की सरकारों के प्रमुख 16 अक्टूबर को ब्रिक्स व्यापार बैठक से पहले मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे बंगाल की खाड़ी के देशों (बिम्सटेक) के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
--आईएएनएस
|
Comments: