हैती में तूफान मैथ्यू के बाद से डायरिया तेज गति से फैल रहा है। यूनिसेफ ने इस तरह की बीमारियों से बचने के लिए बच्चों, परिवारों और समुदायों से साबुन से हाथ धोने को कहा है।
यूनिसेफ ने ग्लोबल हैंडवाशिंग डे की पूर्व संध्या पर कहा कि साबुन से हाथ धोने के साधारण तरीके का इस्तेमाल कर कई लोगों को मरने से बचाया जा सकता था।यूनिसेफ के जल, स्वच्छता के वैश्विक प्रमुख संजय विजेसेकरा ने कहा, "हर साल 14 लाख बच्चे निमोनिया और डायरिया जैसी बीमारियों से मर रहे हैं। बच्चों और परिवारों द्वारा हाथ धोने की साधारण प्रक्रिया अपनाकर इस संख्या को कम किया जा सकता है।
यूनिसेफ ने इस तरह की बीमारियों से बचने के लिए बच्चों, परिवारों और समुदायों से साबुन से हाथ धोने को कहा है।
--आईएएनएस
|
Comments: