एक छोटे से गांव की एक साधारण लड़की से बॉलीवुड की क्वीन बनी अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि वह बाॅलीवुड की शायद एकमात्र शीर्ष अभिनेत्री है जिन्होंने बी-ग्रेड की फिल्मे की है।
क्वीन का कहना है कि फिल्म की सफलताओं से वह किसी तरह के दबाव में नहीं आती। उन्होंने कहा कि वह फिल्मों का चयन यह सोचकर नहीं करती कि फिल्म सफल होगी कि नहीं उनका मानना है कि सिर्फ काम करते रहना चाहिए।
बॉलीवुड की क्वीन ने बताया कि मैंने अपने लिए ऐसा कोई मानक नहीं तय किया है कि मुझे यह काम करना है या मुझे यहां जाना है। मैं खुद पर इस तरह का दबाव नहीं डालती। मैं बस अपना काम करते रहना चाहती हूं।
उन्होंने कहा कि मै अपने आपसे यहीं कहती हूं कि मुझे आगे बढ़ते रहना चाहिए। मुझे लगता है कि मैं शायद बॉलीवुड की एकमात्र शीर्ष अभिनेत्री हूं। जिसने बी-ग्रेड फिल्में भी की हैं।
हिमाचल प्रदेश के मनाली जिले के भामली गांव से ताल्लुक रखने वाली कंगना ने फिल्म गैंगस्टर से बाॅलीवुड में कदम रखा था।
अपनी प्रतिभा के बलबूते राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना ने जब सफलता का स्वाद चखा तो फिर उनके बोलने के लहजे, उनकी फैशन शैली, और ईमानदारी को लेकर उपहास उड़ाया गया।
उन्होंने कहा कि जो आप नहीं बनना चाहते हैं। वह आप नहीं बन सकते। उनका मानना है कि सफलता मिलने पर लोग आपसे जलन करने लगते है।
फिल्म अभिनेत्री के मुताबिक मैं इस बात से असहज रहती हूं कि जब आप ऊंचाईयों को हासिल करने लगते है तो उसे देख चारों तरफ से लोग ईष्या करने लगते है।
बता दें कि कंगना गैंगस्टर, तनु वेड्स मनु, फैशन, और क्वीन जैसी सफल फिल्मे दी है। कंगना फिलहाल इस समय अमेरिका के अटलांटा में हंसल मेहता की फिल्म सिमरन की शूटिंग कर रही है। फिल्म में कंगना एक 30 वर्षीय तलाकशुदा महिला की भूमिका निभा रही है।
|
Comments: