अम्मान, 15 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। इजरायल के साथ गैस सौदे को लेकर जॉर्डन में शुक्रवार को हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारी जॉर्डन का झंडा, बैनर लिए इस सौदे को रद्द करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारी चिल्ला रहे थे, "हमें इजरायल से गैस नहीं चाहिए।"
इस प्रदर्शन में शामिल 36 वर्षीय एक शिक्षक अब्दुल्ला सालेम ने कहा कि इजराल से गैस खरीदना अस्वीकार्य है क्योंकि इजरायल प्रशासन हमारे फिलीस्तीनी भाईयों पर कहर बरपा रहा है। इसी तरह के प्रदर्शन जॉर्डन के अन्य हिस्सों में भी हुए।गौरतलब है कि सरकार ने 26 सितंबर को इजरायल के साथ गैस सौदे का ऐलान किया था। जॉर्डन के लोग इस सौदे को देश की सुरक्षा के लिए खतरा मान रहे हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: