अंकारा, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| तुर्की प्रशासन ने जुलाई में सैन्य तख्तापलट के असफल प्रयासों के कथित मास्टरमाइंड को सहयोग देने वाले 189 संदिग्ध न्यायाधीशों और अभियोजकों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, निर्वासित फेतुल्लाह गुलेन के समर्थकों की खोजबीन के लिए तुर्की पुलिस ने अंकारा में विभिन्न अदालतों और सर्वोच्च न्यायालय परिसर में छापेमारी की।
ये न्यायाधीश और अभियोजक अंकारा के विभिन्न अदालत परिसरों, सर्वोच्च न्यायालय और देश के शीर्ष न्यायिक प्रशासनिक प्राधिकरण दानिस्ते में सेवाएं दे रहे थे।
इन न्यायाधीशों और अभियोजकों पर गुलेन के नेटवर्क से जुड़े होने का संदेह है।
गौरतलब है कि जुलाई से लगभग 3,400 न्यायाधीशओं और अटॉर्नी को उनके पदों से हटा दिया गया था, जबकि बड़ी संख्या में न्यायाधीशों को हिरासत में रखा गया।
तुर्की में सैन्य तख्तापलट के असफल प्रयास के बाद देश के 365 जनरल और एडमिरल को सरकार गिराने की साजिश के लिए गिरफ्तार किया गया था।
--आईएएनएस
|
Comments: