भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाले एकदिवसीय मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा। रविवार से शुरू हो रहे पांच एकदिवसीय मैच की श्रृंखला में बायें हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना को वायरल बुखार होने की वजह से पहला वन-डे मैच न खेलने की संभावना जताई जा रही है।
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में बताया कि 16 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले पेटीएम ओडीआई ट्रॉफी के पहले एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रैना नहीं खेल पाएंगे।
भारतीय टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना को खराब फाॅर्म के चलते पिछले साल अक्टूबर से ही टीम से बाहर चल रहे है। रविवार से होने जा रहे भारत और न्यूजीलैंड वन-डे मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम में पहले तीन एकदिवसीय मैच के लिए चयन किया गया था।
बता दे कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। पहला एकदिवसीय मैच रविवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा मैच दिल्ली और मोहली में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट लगने की वजह से टीम से बाहर हो गए थे।
तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को वापस टीम में जगह मिली थी। जो अंतिम टेस्ट मैच में चोट लगने की वजह से बाहर हो गए है।
|
Comments: