भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैण्ड के 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया। अच्छे फार्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा के शतक के बाद रविचंद्रन अश्विन की पारी और मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने न्यूजीलैंड को चैथे दिन 321 रन से हराकर जीत हासिल कर लिया।
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने 258 रन की बढ़त हासिल करने के बाद पुजारा के नाबाद 101 रन और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के 50 रन की पारियों की बदौलत दूसरी पारी तीन विकेट पर 216 रन बनाकर घोषित कर दिया और न्यूजीलैंड को 475 रन का लक्ष्य दिया था। पुजारा ने 148 गंेद का सामना करते हुए नौ चैके लगाते हुए अपना सतक पूरा किया।
किवी टीम ने 475 रन स्कोर के जवाब में भारतीय स्पीनरों के सामने महज 44.5 ओवर ही टिक सकी। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अश्विन 9 रन देकर सात विकेट और रविंद्र जडेजा 45 रन पर दो विकेट हासिल किये। रनों के लिहाज से यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत साबित हुयी।
न्यूजीलैंड की ओर से रोस टेलर ने सर्वाधिक 32 रन बनाए जबकि मार्टिन गुप्टिल ने 29 और कप्तान केन विलियमसन ने 27 रन की पारी खेली।
अश्विन के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए मैन आॅफ द मैच और मैन आॅफ द सीरीज दोनो ही खिताब मिले साथ ही अश्विन उन्होंने मैच में 140 रन देकर 13 विकेट हासिल किए जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जबकि उन्होने पहली पारी में 81 रन देकर छह विकेट हासिल किये थे।
इसी के साथ अश्विन ने एक और किर्तीमान अपने नाम कर लिया वे किसी टेस्ट श्रृंखला में एक से अधिक बार मैच में 10 विकेट चटकाने वाले हरभजन सिंह के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज है। हरभजन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000-2001 श्रृंखला में यह उपलब्धि हासिल की थी।
फिरकी के जादूगर अश्विन ने कानपुर में पहले टेस्ट में भी 10 विकेट हासिल किए थे। अश्विन ने श्रृंखला में कुल 27 विकेट लिये। चैथे पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे ओवर में ही टाम लैथम का विकेट गंवा दिया जिन्हें उमेश यादव ने बोल्ड किया।
बता दें की इस सीरीज के दूसरे मैच को जीतने के साथ ही भारत पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च शिखर प्राप्त कर लिया था। भारतीय टीम के लिये यह सीरीज एक ऐतिहासिक जीत साबित हुयी।
|
Comments: