पिछले महिने हुए उरी हमले के प्रतिक्रिया में हुए सर्जिकल स्ट्राइक और इस पर सेना पर उठते सवालों पर महानायक अभिताभ बच्चन ने चिन्ता व्यक्त किया और लोगों से सेना के प्रति सहयोग की भावना रखने की अपील किया।
अमिताभ के जन्मदिन के अवसर पर मुम्बई में उनके आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होने यह बात सर्जिकल स्ट्राइक पर हो रही राजनीति को लेकर कहा। बच्चन ने कहा, ‘‘यह समय हमारे जवानों और सैन्य बलों के साथ एका दिखाने का है जो हमें सुरक्षित करने के लिए अपने जीवन का बलिदान कर रहे हैं। सवाल इसी पर आधारित होना चाहिए।’’
पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी लगाने की चैतरफा उठ रही मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि वे कलाकारों का सम्मान करते हैं लेकिन देश में नाराजगी है और अब समय आ गया है कि हम देश के जवानों के साथ खड़े दिखें।
उन्होने कहा जब दो देशों के बीच युध्द छिडता है तो लोगों को मजबूरी में अपने देश वापस आना पड़ता है यह कोई बहुत बडा मुद्दा नहीं है। उन्होने कहा भारतीयों को भी वापस आना पडता है।
बता दें कि उरी हमले के बाद राज ठाकरे के नेतृत्व में मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर आपत्ति जताई थी। तब से पूरा बाॅलीवुड दो धड़े में बटा हुआ नजर आ रहा है। सलमान सहित कई बड़े कलाकारों ने इस बात पर विरोध भी जताया था कि कलाकारों के साथ इस तरह व्यवहार अशोभनीय है।
बच्चन से जब एक मीडिया कर्मी ने सवाल किया कि भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों के मुद्दे पर क्या बॉलीवुड बंटा हुआ तो उन्होंने कहा, ‘‘मेरा आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि ऐसे सवाल पूछने के लिए यह सही समय नहीं है।’’
अपना 74 वां जन्मदिन मना रहे अमिताभ से जब सीमा के हालात के सम्बन्ध में उनके विचार पूछे गये तो उन्होंने कहा, ‘देश गुस्से से भरा हुआ है, सीमा पर जो कुछ भी हो रहा है उससे देश के लोग बेहद गुस्से में है।’
अमिताभ ने कुछ दिनों पहले इच्छा जाहिर किया था कि अगर अवसर मिला तो वे शहीदों की याद में एक गाना गायेंगे इस बाबत जब उनसे पूछा गया कि क्या वो ऐसा करने वाले हैैं तो उन्होने कहा अभी इसकी कोई शुरूआत नहीं हुई लेकिन मेरी ईच्छा है कि मैं उरी के शहीदों के लिए गाउंगा।
|
Comments: