अपने पसंदीदा कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जिन्दगी के अनकहे-अनछुए पहलुओं पर बनी फिल्म को देखने के लिए सुबह से फैन्स की भीड सीनेमाघरों मे देखी गयी है।
फिल्म ने सलमान खान की सुल्तान और शाहरुख खान की फैन को पीछे छोडते हुए पहले ही दिन में 21 करोड़ रूपये की जोरदार कमाई करते हुए खुद को बाॅक्स आॅफिस पर हिट साबित कर दिया है।
नीरज पाण्डे के निर्देशन में बनी यह फिल्म उनकी सभी फिल्मों की तरह थ्रिलर फिल्म तो है ही साथ ही साथ सीधे प्लाॅट पर आगे बढती यह फिल्म रोमांच और धोनी के जिन्दगी के संघर्षो के साथ आगे बढ़ती है।
हालांकि फिल्म में नीरज पाण्डे ने धोनी के जीवन के शुरुआत से लेकर 2011 के विश्वकप तक की ही कहानी बयां की है लेकिन अंत में दर्शकों के मन में आगे की खुद की जानकारियों से जोडने का स्पेस छोड रखा है।
छोटे पर्दे से बडे पर्दे पर आये सुशांत सिंह राजपूत अलग अलग तरह के अभिनय में खुद को साबित कर दिया है। काय पो छे , शुध्द देशी रोमांस और डिटेक्टिव व्योमकेष बक्सी जैसी फिल्में कर चुके सुशांत ने इस फिल्म में धोनी का किरदार बखूबी निभाया है।
हालांकि ग्राफिक्स और एडिटिंग का बेहतरीन किरदार से सुशांत बिलकुल धोनी लग रहे हैं लेकिन कुछ दृश्यों में तो सुशांत का बोलने का अंदाज और हावभाव भी माही जैसा ही है और अन्तर कर पाना मुश्किल हो रहा है। धोनी की पत्नी साक्षी के किरदार में दिशा पटवानी ने भी बेहतर अभिनय किया है।
फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म को सराहा है। टाइम्स आॅफ इण्डिया, इण्डियन एक्सप्रेस और बीबीसी ने साढ़े तीन स्टार दिये है।
थोडी बहुत तकनीकि खामियों को नजरंदाज किया जाये तो क्रिकेट पर बनने वाली फिल्म इकबाल और लगान से भी किसी मामले में कम नही है। इसके अलावा बाॅयोपिक पर बनी फिल्मों में भी फिल्म ने खुद को उपरी पायदान पर रखा है।
|
Comments: