नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| दुनिया के पहले मुफ्त भाषाई ई-मेल एड्रेस 'डाटामेल' का उपयोग अब उपयोगकर्ता अपने कंप्यूटर पर वेब ब्राउजर के जरिए भी कर सकते हैं। इंटरनेट उपयोगकर्ता अब क्रोम, फायरफॉक्स, इंटरनेट एक्सप्लोरर, ओपेरा आदि जैसे सभी लोकप्रिय ब्राउजरों से इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। भारत में बना 'डाटामेल' एप आठ भारतीय भाषाओं में ई-मेल आईडी बनाने की सुविधा देता है। साथ ही यह अंग्रेजी, अरबी, रूसी और चीनी भाषा में भी ई-मेल आईडी की सुविधा मुहैया कराता है। आने वाले समय में डाटा एक्सजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 22 भाषाओं में ई-मेल आईडी क्रिएट करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डाटामेल एप को किसी भी एंड्रॉयड या आईओएस के जरिए उनके प्लेस्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है।
डाटा एक्सजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ डॉ. अजय डाटा का कहना है, "देश की 89 प्रतिशत गैर अंग्रेजी भाषी आबादी को साथ लिए बिना डिजिटल इंडिया का कोई मतलब नहीं है। इसलिए यह जरूरी है कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के मिशन को पूरा करने के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र साथ मिलकर प्रयास करे, ताकि देश के अर्धशहरी और ग्रामीण इलाकों के लोगों तक उनके लिए अनुकूल टेक्नोलॉजी पहुंचाई जा सके।"--आईएएनएस
|
Comments: